इस पोस्ट मे Best free online backlink checker tools के बारे मे जानेगे की free मे Backlink कैसे check करे? Internet की दुनिया मे Backlink एक बहुत ही महत्वपूर्ण factor रखता है किसी भी blog या website को सफल बनाने के लिए और google के first पेज पर आने के लिए|
जिस blog या website का जितना ज्यादा और quality वाला backlink होगा उस blog या website को रेंक होने का chance ज्यादा बढ़ जाता हे |
हर successful blog का राज backlink ही होता है.वो बहुत ही ज्यादा backlink बनाते है जैसे जैसे वक्त बीत रहा हे blogging की popularity बढ़ता ही जा रहा हैं और competition भी high level पार कर रहा हे . पर डरने की कोई जरूरत नहीं हे क्यू की आज से 10 साल पहले भी ब्लॉग करते थे ओर success हो जाते थे और आने वाले 10 साल के बाध भी ब्लॉग करेंगे और सक्सेस होंगे बस तरीका आना चाहिए |
Contents
- 1 Backlink Checker Tools Blog के लिए क्यूँ जरुरी है?
- 2 Backlinks क्या है
- 3 किसी भी website के लिए Backlinks क्यों जरूरी है
- 4 Best Backlink Checker Tools
- 5 1. Ahref Backlink Checker Tool
- 6 3.BacklinkWatch Checker Tool
- 7 4.Open Site Explorer Checker Tool
- 8 5.Link Diagnosis Checker Tool
- 9 6. Rank Signal
- 10 7. SEOkicks Backlink Checker Tool
Backlink Checker Tools Blog के लिए क्यूँ जरुरी है?
आप जब भी content लिखे और post करे तो उसमे quality वाला backlink रखे तभी blog को search engine में अच्छा rank मिलेगा.और traffic बढ़ेगा , पर क्या सभी नये bloggers और पुराने भी इस चीज़ पर ध्यान देते हैं की उनके blog पे आने वाली सभी backlinks quality website से हे या किसी spam site से या किसी एसे website से जिनका DA,PA खुद का खराब हैं ?
जो सफल और पुराने bloggers हैं वो इस चीज पर बहुत ही ज्यादा ध्यान देते हैं क्यू की उन्हे idea हो गया हे और इन चीजों को झेले रहते हे पर जो नए bloggers हैं वो अपने blog के backlink पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं क्यू की सुरुवात मे वो कंटेन्ट ही लिखने मे ज्यादा ध्यान देते रहते हैं| जिससे उनका ब्लॉगग पर traffic बिल्कुल नहीं आता हे जिससे frustrate होकर ब्लॉग ही छोड़ देते हैं
यहाँ सवाल ये है की हम अपने blog या website पे आने वाले backlinks को कैसे free मे check करें की हमारे blog पे कितने backlinks आ रहे हैं और कहाँ कहाँ से आ रहे हैं. तो मैं आपको बता दूँ की Internet पे 100 से भी ज्यादा backlink checker tools paid और free version में available हैं. लेकिन इस पोस्ट में, मै आपको सिर्फ best free backlink checker tools और कुछ paid tools के बारे में जानकरी दूंगा जिसके मदद से आप आपके blog में आने वाली backlinks को check कर सकते हैं.
Backlinks क्या है
जब एक website या blog का link दुसरे website पर ले कर जाता है उसे हम backlink कहते हैं। बैकलिंक्स किसी भी webpage का रैंकिंग के लिए प्रमुख भूमिका निभाता हैं।जितने ज्यादा backlinks आपके blog में होंगे Google के page में उतना ही ज्यादा rank blog को मिलेगा.
यहाँ मैं आपको backlinks से जुड़ी कुछ टर्म बता रहा हूँ जो आपको backlinks को समझने मे मदद करेगा ।
Internal Links – जब आप अपनी पोस्ट में ही किसी दूसरे पोस्ट का लिंक लगते है, तो उसे internal linking कहा जाता है।
External Links – जब आप अपनी पोस्ट में किसी दूसरे website का link लगते है, तो उसे external linking कहा जाता है।
Link Juice – जब कोई Web page आपके आर्टिकल या होमपेज को do-follow लिंक करता है, तो उस valuable साइट से हमारे webpage या site को कुछ value या points मिल जाता हे इसी को seo के भासा मे link juice कहते हैं इसे Domain Authority को बढ़ावा मिलता हैं |
No-follow Links – जब कोई website किसी webpage को लिंक करती है लेकिन उसके लिए no follow Tag सेट कर देती है, जिससे सिर्फ विज़िटर ही देख सकते हे उसे फॉलो कर सकते हे गूगल का bots उसे follow या crawl नहीं करता हैं
Example:
<a href="https://ahrefs.com" rel="nofollow">what is seo</a>
Do-follow Links –जब आप अपनी साइट में कोई webpage लिंक करते है, तो वह default रूप से do-follow होते है। ये link juice pass करते है।
#Backlink क्या है और Quality Backlink कैसे बनाये?
किसी भी website के लिए Backlinks क्यों जरूरी है
Backlinks आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक और रैंकिंग में बड़ा बदलाव ला सकते है। backlink से आपका blogg google के first पेज पर आ सकता हैं
यदि आप अपने blog पर organic traffic बढ़ाना चाहते है, तो आपको ज्यादा से ज्यादा backlinks बनाना पड़ेगा । तभी good seo होगा |
Best Backlink Checker Tools
यहाँ मैं free और कुछ paid backlink checker tool के बारे में जानकारी दे रहा हु | इनमे से से कुछ tool आपको विस्तार में results देते हैं और कुछ tools आपके blog में कितने backlinks आ रहे हैं और कहा से आ रहे हे बस वही दिखाते हैं. आप आपने use के हिसाब से इनमे से कोई भी tools अपने blog के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन tools के बारे में और इनके feature के बारे मे .
1. Ahref Backlink Checker Tool

Ahref एक बहुत ही अच्छा और popular Seo tool हैं, जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट के Backlink के साथ ही आपके website पर कितने visitor आ रहे हैं, कोन से country से रहे हे आपके Website पर कितना organic traffic और organic keyword हैं|
इन सभी का information आप इस tool की मदद से ले सकते हैं लेकिन इतना इस tool से जानकारी लेने के लिए आपको paid service का इस्तमल करना पड़ेगा | लेकिन अगर आप इस website मे account बनाते हे तो free मे backlink check कर सकते हे
जो काफी विस्तार से बताता हे| इससे आप अपने competitor blog का भी backlink चेक कर सकते हैं |साथ ही साथ do-follow और no-follow दोनों का backlink चेक कर सकते हैं |
इसकी tools की सबसे बड़ी खास बात यह है की इसकी database हर 15 मिनिट मे update होता रहता हे इसलिए ये tools curate data देता हैं |
2. Semrush Seo Backlink Checker
यह भी एक Ahref की तरह बहुत ही famous tool हैं, जिस पर लाखों blogger और website use करते हे और trust करते हैं। इसकी मदद से आप Backlink के साथ साथ दुसरे website से आप कितना आगे है पता कर सकते हैं। मतलब आप ranking चेक कर सकते है जबकि यह भी एक paid tool हैं, लेकिन इसमे आप account बना कर इसका Backlink checking tool free मे चेक कर सकते हैं ।
यह सिर्फ backlink को ही free मे नही बल्की इसी के साथ साथ आपको और भी कई तरह की जैसे visitors, Competitor website के बारे मे भी बताता हैं। इसको आप paid version monthly वाला भी use कर सकते हे |
3.BacklinkWatch Checker Tool

BacklinkWatch एक बहुत ही आसन और famous tool है पर इसका एक बहुत ही बड़ा demerit हे की बीच बीच मे pop-up adds बहुत ही ज्यादा आता हे जो आपको बहुत परेसान कर सकता हे |
ये भी एक free version tool है जो backlink check करता हे जो आपके site में आ रहे quality backlink detail भी बताता हे ओर साथ मे ये भी बताता हे की आपके ब्लॉगग मे कितना visitors आ रहे हे |
Check: BacklinkWatch
4.Open Site Explorer Checker Tool

इस tool का इस्तेमाल professional SEO experts और website owner कर रहे हैं. ये tool free मे account बना कर limit use कर सकते हे पर paid version मे फूल access मिलता हे ये दोनों version में मौजूद है|
अपने website के recruitment के अनुसार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इस tool की मदद से आप दो domains के backlinks को compare भी कर देख सकते है |और ये tools External & Duplicate लिंक को भी बताता हैं।
Check: Open Site Explorer
5.Link Diagnosis Checker Tool
Link diagnosis एक बहुत ही famous tool है जो हर तरह की low quality links,duplicate link,internal links के बारे में जानकारी देता और साथ मे ये भी बताता हे की आपके blog low quality वाला link कहा पे है और कहां हे ये भी बताता हे ताकि आप आसानी से उसे अपने site से हटा सकते हैं. एक ही dashboard मे आपको सारे links का result एक साथ show करता हे|
Check: Link Diagnosis
6. Rank Signal

इस Tools की help से आप free मे Backlink चेक करने के साथ आप अपने social media platform के follower को भी यहा से Count कर सकते हैं, और साथ ही आपकी blog का Alexa rank कितनी हैं, इसके बारे मे भी यह tools आपको बताता हैं।
Check: Rank Signal
7. SEOkicks Backlink Checker Tool
यह भी काफी free मे Good Backlink checker tool हैं, जिसकी मदद से आप अपने website पर मोजूद Low quality Backlink पता कर सकते हे और हटा सकते हैं, इससे आपको काफी फायदा भी होता हैं। और यह website का External & Duplicate लिंक को भी बताता हैं।
Check:SEOkicks
आज आपने क्या सीखा
इस post को पढ़ कर आप जान गए होंगे की Backlink कैसे Check करे?. इसलिए यदि आपका कोई Website है या कोई Blog है तो best free online backlink checker tools के मदद से फ्री मे backlink चेक कर सकते हे | इन tool के हेल्प से बैकलिंक चेक कर के google मे अपना रेंक बढ़ा सकते हैं |Top page में आना कितना ज्यादा ही जरुरी होता है.ये तो सभी जानते होंगे मैं पूर्ण आशा करता हु की मैंने आप लोगों को backlink चेक tools के बारे मे जो बताया हे उसके बारे मे जो जानकारी दी हे आप लोगों को समझ मे भी आ गया होगा| अगर फिर भी ना आए तो आप हमे comments कर सकते हे जिससे मे आपका कुछ help कर सकु |